इसमें हम अपने पसंद और जरुरत के मुताबिक टेम्पलेट भी कैनवा पर क्रिएट कर सकते हैं ओर यह सब कैनवा का इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं साथ ही कैनवा प्रो का सब्सक्रिप्शन लेकर इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं, कैनवा प्रो में आपको बहुत सारे डिजाइनिंग फिचर मिलेंगे जो अनपेड कैनवा में नहीं हैं, इसलिए पहले कैनवा पर आप अच्छे से इसको सीख ले इसके बाद में केनवा को आप सब्सक्रिपशन कर सकते है जिस में आपको केनवा के सभी टूल्स उपयोग कर सकते है